मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मदवि ने नो एडमिशन श्रेणी में डाला डीटीसी कॉलेज

बहादुरगढ़, 11 जुलाई (निस) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) रोहतक ने बहादुरगढ़ के नया गांव के पास स्थित दिल्ली टेक्निकल कैम्पस (डीटीसी) को लगातार दूसरे साल चालू शैक्षणिक सत्र के लिए नो एडमिशन श्रेणी में डाला है। बुधवार को इस बारे...
Advertisement

बहादुरगढ़, 11 जुलाई (निस)

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) रोहतक ने बहादुरगढ़ के नया गांव के पास स्थित दिल्ली टेक्निकल कैम्पस (डीटीसी) को लगातार दूसरे साल चालू शैक्षणिक सत्र के लिए नो एडमिशन श्रेणी में डाला है। बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किए गए। कुलपति की ओर से गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट पर अनियमितताओं के चलते विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और कार्यकारी परिषद की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। आदेशों में साफ किया गया है कि डी.टी.सी. वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में किसी भी बच्चे का एडमिशन नहीं करेगा और न ही किसी विद्यार्थी से किसी भी तरह की फीस लेगा। साथ ही डी.टी.सी. में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी आसपास के कालेजों में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं। आगामी कार्रवाई के लिए मदवि की शैक्षणिक शाखा के सहायक रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी लगाई गई है। वर्ष 2023-24 के लिए भी अखिल भारतीय तकनीकी परिषद और उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेज को नो एडमिशन कैटेगरी में डाला था।

Advertisement

Advertisement

Related News

Show comments