मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

46 लाख 50 हजार की मशीन करेगी सीवरेज सफाई : लीला राम

कैथल, 5 अगस्त (हप्र) विधायक लीलाराम ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर जेट्टिंग कम सेक्शन मशीन को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया। सीवर ओवरफ्लो की समस्या को देखते हुए कैथल शहर के लिए यह 46.50 लाख रुपए से...
कैथल में सोमवार मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक लीलाराम।-हप्र
Advertisement

कैथल, 5 अगस्त (हप्र)

विधायक लीलाराम ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर जेट्टिंग कम सेक्शन मशीन को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया। सीवर ओवरफ्लो की समस्या को देखते हुए कैथल शहर के लिए यह 46.50 लाख रुपए से दूसरी मशीन खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक मशीन कैथल शहर के लिए लगाई गई थी। विधायक लीलाराम ने कहा कि शहर में सीवरेज ओवरफ्लो और सीवरेज ब्लॉकेज की जो समस्या थी, उसको ठीक करने के लिए कैथल शहर में अब दो मशीन चलाई गई है, जिससे शहर वासियों को काफी फायदा होगा। सीवरेज ओवरफ्लो की वजह से कई बार गलियों में पानी आ जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस मशीन के आने के बाद से किसी भी शहर वासी को सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कैथल हलके में दिन-रात विकास कार्यों पर काम चला हुआ है और आने वाले दिनों में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मौके पर रामकुमार नैन, एक्सईएन प्रशांत सिल्वानिया, एसडीओ विनोद आर्य, जेई रवि पूनिया, नरेश मित्तल, भाग सिंह खनोदा, सत्तू कठवाड़, विकास कठवाड़, हरपाल शर्मा, राजीव मानस, लोकेंद्र मानस, सत्यवान मेहरा, नरेश सजुमा, अजायब गिरी सरपंच, कुशलपाल सैन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments