Lucky Draw : सिरसा के मंगल सिंह पर मेहरबान हुई किस्मत, निकली डेढ़ करोड़ की लॉटरी
Lucky Draw Mangal Singh of Sirsa won a lottery of Rs 1.5 crore
सिरसा, 4 दिसंबर (आनंद भार्गव/ हप्र)
कहावत हैं कि देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिरसा के खैरपुर मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले प्लंबर मंगल सिंह के साथ। मंगल सिंह को पंजाब स्टेट की लॉटरी का पहला ईनाम डेढ़ करोड़ रुपये निकला है। मंगल सिंह व उसका परिवार इस खुशखबरी को सुनकर बहुत खुश है। बुधवार का मंगल सिंह व उसके परिवार ने मिठाई बांटकर व नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया।
मंगलवार रात 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो सिरसा के लाटरी विक्रेता ललित गुंबर ने मंगल सिंह को फोन करके बधाई। डेढ़ करोड़ रुपये का पहला ईनाम लगने की खुशी में मंगल सिंह व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा के संचालक सुमित ने मंगल सिंह को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का पहला इनाम उसे लगा है। मंगल सिंह का कहना है कि वह पिछले चार साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से लॉटरी खरीदता था।
चार दिन पहले खरीदा था टिकट
चार दिन पहले उसने एजेंट ललित गुंबर से 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इसका ड्रा 3 दिसंबर 2024 को रात 8 बजे निकलना था। मंगलवार रात को एजेंट ललित गुंबर व एजेंसी मालिक सुमित का फोन उसके पास आया। उन्होंने जब बताया कि उसे डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है तो विश्वास नहीं हुआ।
बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा व लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे। मंगल सिंह ने उनका स्वागत किया। आयकर सलाहकार दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता मंगल सिंह का क्लेम वीरवार 5 दिसंबर को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में लॉटरी राशि आ जाएगी।
दीपक मोंगा ने बताया कि सिरसा जिला में पिछले पांच वर्षों में कई लोगों की लॉटरी निकल चुकी है। इनमें कालांवाली मंडी के एक सब्जी विक्रेता को तथा एक मिठाई विक्रेता को भी लाखों रुपये के ईनाम निकल चुके हैं।
मंगल बोला, मकान बनवाउंगा और दान पुण्य में खर्च करूंगा
मंगल सिंह गरीब परिवार से है। वह सिरसा में किराये के मकान में रहता है। मंगल सिंह ने कहा कि वह अपना भाग्य आजमाने के लिए लॉटरी खरीदता रहता था। मंगलवार को बजरंग बली ने उसपर छप्पर फाडकर धन वर्षा कर दी।
मंगल सिंह का कहना है कि लॉटरी राशि से वह पहले अपना मकान बनाएगा और अपनी 5 वषीर्य बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा। इसके अलावा कुछ राशि दान पुण्य के कार्य में खर्च करेगा।


