लोटस स्कूल के आदिश को हेड बॉय, मीनू को हेड गर्ल का खिताब
उकलाना मंडी (निस) नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके अंदर बच्चों के एकेडमिक और स्पोर्ट्स गुणवत्ता के आधार पर चयन हुआ और इसके बाद टॉप बच्चों का साक्षात्कार आयोजित हुआ। स्कूल प्रिंसिपल आरती...
उकलाना मंडी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके अंदर बच्चों के एकेडमिक और स्पोर्ट्स गुणवत्ता के आधार पर चयन हुआ और इसके बाद टॉप बच्चों का साक्षात्कार आयोजित हुआ। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है और बहुत ही कम अंतराल से बच्चों ने विद्यालय के टॉप टाइटल के खिताब जीते हैं, जिसके लिए सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। इन्वेस्टीचर सेरिमनी की शुरुआत बच्चों के द्वारा परेड से की गई और परेड उपरांत नेशनल फ्लैग को सलामी देकर बच्चों को खिताब दिए गए। उन्होंने बताया कि ग्रीन हाउस के आदिश ने हेड बॉय का जबकि यैलो हाउस की मीनू ने हेड गर्ल का खिताब जीता। वहीं रेड हाउस से अयान कैप्टन, हर्षिता वाइस कैप्टन और प्रदीप स्पोर्ट्स कैप्टन चयनित हुआ। जबकि यैलो लोटस से मोहित कैप्टन, दीपांशु वाइस कैप्टन व सुजल स्पोर्ट्स कैप्टन चयनित हुआ। बल्यू लोटस में प्रियांशु कैप्टन, नेहा वाइस कैप्टन और अनुज स्पोर्ट्स कैप्टन चयनित हुआ। जबकि ग्रीन लोटस से कनिष्का कैप्टन, मानीत वाइस कैप्टन और आयुष स्पोर्ट्स कैप्टन चयनित हुआ। इस अवसर पर चारों हाउस कोऑर्डिनेटर, स्कूल हाउस कोऑर्डिनेटर और कोच भी उपस्थित रहे।

