लोटस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
उकलाना मंडी (निस) लोटस इंटरनेशनल स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सर्व व्यापार मंडल के प्रधान महेश बंसल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने...
उकलाना मंडी (निस)
लोटस इंटरनेशनल स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सर्व व्यापार मंडल के प्रधान महेश बंसल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दूसरे दिन सीनियर विंग का कार्यक्रम था जिसमें बच्चों ने हरियाणवी डांस गीत, कृृष्ण सुदामा की झांकी होली के रंग, हनुमान चालीसा पाठ, लोक गीत प्रस्तुत कर वाही-वाही लूटी। मुख्य अतिथि महेश बंसल ने कहा कि लोटस इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहा है। आज जहां शिक्षा जरूरी है, वहीं बच्चों में संस्कार पैदा करना जरूरी है क्योंकि संस्कारवान बच्चा ही किसी समाज तथा राष्ट्र की असली धरोहर होता है। स्कूल के निदेशक महेंद्र कुमार तथा प्रिंसिपल आरती कुनर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

