भगवान विश्वकर्मा हस्तकला के जन्मदाता : संदीप गर्ग
लाडवा (निस)
लाडवा के श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनायी गई। जयंती के अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग, विशिष्ट आतिथि विजेंद्र गोयल व सुदेश धीमान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा हस्तकला के जन्मदाता हैं। आज के दिन इंजीनियरिंग जगत से जुड़े से सभी अपने औजारों आदि की सफाई करके विधिवत उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। सभा की ओर से मुख्यातिथियों व अन्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधान नरेन्द्र धीमान, केसर सिंह, सुभाष धीमान, अमन धीमान, नरेश धीमान, सतपाल धीमान, राजन धीमान, मदन लाल धीमान, सतिन्द्र सिंह देव, हरि सिंह देव, जतिन्द्र सिंह देव, पवन धीमान, बृजलाल धीमान, पंकज बंसल, विजय धीमान, हितेश धीमान, विकास सिंघल, विट्टू कंसल, विक्की, सरदार नरेंद्र, लखविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।