मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सावन में कांवड़ लाने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न : रामबिलास शर्मा

पूर्व मंत्री ने अपने भाई की कांवड़ यात्रा का किया स्वागत
नारनौल में भाई द्वारा गोमुख से लाई कांवड़ का स्वागत करते पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा। -निस

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने भाई कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू द्वारा गोमुख से लाई जा रही कांवड़ यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके परिवार द्वारा ये 42वीं कांवड़ लाई जा रही है। उनका परिवार भगवान शिव का भक्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जुलाई को उनके पैतृक गांव राठीवास में उनके भाई द्वारा लाई गई कांवड़ का जलाभिषेक कराया जाएगा और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे में राजनीतिक हस्तियां व क्षेत्र के लोगों बड़ी संख्या में भाग लेंगे। शर्मा ने कहा कि सावन में भक्त द्वारा कांवड़ लाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। कावड़ यात्रा एक कठिन तपस्या है जिसमें भक्त पवित्र नदियों से जल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का परिवार पिछले 40 सालों से लगातार गोमुख व हरिद्वार से कांवड़ लाता रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अपने विधायक काल में भी स्वयं कांवड़ लेकर आए थे। उनके भाई राजेंद्र शर्मा भी कांवड़ लाते रहे हैं। उनके दूसरा भाई स्व. रोशन लाल शर्मा भी कांवड़ लाते थे। रामबिलास शर्मा ने काठगोदाम में मंदिर का निर्माण करवा रखा है।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news