ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

local Body Elections हरियाणा में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : बड़ौली

कहा-निकाय चुनावों में खिलेगा कमल, तीन गुणा तेजी से होगा विकास
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 16 फरवरी

Advertisement

local Body Elections नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और तीन गुणा तेजी से प्रदेश का विकास होगा। कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब कोई पूछने वाला नहीं है, जनता हर वार्ड में कमल खिलाएगी।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। बड़ौली ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और वे खुद तथा पार्टी के अन्य नेता चुनाव के मैदान में उतरकर प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे और नोमिनेशन भी कराएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल बना हुआ है।

हर चुनाव गंभीरता से लड़ती है भाजपा

भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लड़ती है, इसलिए सभी वार्डों में कमल खिलाने के लिए भाजपा की टीम तैयार है। बड़ौली ने कहा कि स्थानीय चुनाव में बहुत सारे मुद्दे होते हैं। हर क्षेत्र के हिसाब से भाजपा मुद्दों को शामिल करके संकल्प पत्र जारी करेगी। भाजपा संकल्प पत्र में शामिल मुद्दों और गारंटियों को गारंटी के साथ पूरा करेगी। बड़ौली ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। जनता ने भाजपा के विकास कार्यों और रीति नीतियों से प्रभावित होकर तीसरी बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।

सीएम कर रहे प्रदेश के लोगों की सेवा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में निर्णय लेकर प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के नॉन स्टॉप विकास को गति देने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता कांग्रेस को नकार चुकी है, इसलिए जनाधार खो चुकी कांग्रेस निकाय चुनाव में ऑल आउट हो जाएगी। बड़ौली ने दावा करते हुए कहा कि हर वार्ड में भाजपा का कमल खिलेगा और मेयर व चेयरमैन भी भाजपा के ही बनेंगे।

Advertisement