मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहित्यकार डॉ. जगदीप शर्मा राही सम्मानित

नरवाना, 27 नवंबर (निस) साहित्य सभा कैथल द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में राज्य के गणमान्य लेखकों के साथ नरवाना के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जगदीप शर्मा राही को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सूर सम्मान से सम्मानित डॉ. कंवलनयन...
नरवाना के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जगदीप शर्मा राही को सम्मानित करते साहित्य सभा कैथल के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 27 नवंबर (निस)

साहित्य सभा कैथल द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में राज्य के गणमान्य लेखकों के साथ नरवाना के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जगदीप शर्मा राही को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement

समारोह में सूर सम्मान से सम्मानित डॉ. कंवलनयन कपूर, निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी (उर्दू संभाग) डॉ. चंद्र त्रिखा, निदेशक ग्रंथ अकादमी डॉ. मुक्ता, प्रोफेसर अमृत लाल मदान, डॉ. प्रद्युम्न भल्ला और आचार्य सतपाल पराशर शास्त्री ने डॉ. राही को पुष्पमाल, शाल, स्मृति चिन्ह और 3100/-रुपए नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि डॉ. राही की अभी तक कुल सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें उनका सबसे उल्लेखनीय कार्य श्रीमद् भगवद् गीता का हिंदी और हरियाणवी में दो अलग-अलग पुस्तकों में किया गया काव्यानुवाद है।

डॉ. राही की मील का पत्थर काव्य संग्रह भी बहुत चर्चित काव्यकृति है। शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार में हिंदी प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ. राही माडल संस्कृति स्कूल बेलरखा के पूर्व प्राचार्य भी रहे हैं।

कार्यक्रम में डॉ. तेजिंदर, रिसाल जांगड़ा, कमलेश शर्मा, हरीश झंडई, राजेश भारती और सतबीर जागलान ने कार्यक्रम प्रबंधन और संयोजन में शानदार भूमिका का निर्वहन किया।

Advertisement
Show comments