Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शराब ठेका संचालकों को लगाई फटकार, अतिक्रमण हटाने को कहा

फरीदाबाद (हप्र) : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कल शाम फरीदाबाद शहर का दौरा किया। इस दौरान एरिया में स्थित ठेकों व आहातों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र) : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कल शाम फरीदाबाद शहर का दौरा किया। इस दौरान एरिया में स्थित ठेकों व आहातों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार तथा डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह व संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने नीलम-थाना एनआईटी रोड़ एनआईटी-5, मुल्ला होटल-मस्जिद रोड़ एनआईटी-3, अनाज गोदाम रोड एनआईटी- 2, सेक्टर 22 मुजेसर मार्ग, सेक्टर 25 इंडस्ट्रियल एरिया, ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58, डीलर चौक सेक्टर 62-65, नजदीक आईएमटी चौक, सीही बाइपास पुल के पास, बीपीटीपी पुल के पास, डीपीएस चौक मार्ग पर, अमोलिक चौक के पास, गांव वजीरपुर के पास अमृता हॉस्पिटल रोड़ से होते हुए फरीदाबाद शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले ठेकों और आहातों का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ठेकों और आहातों के बाहर खोखे व रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करना पाया गया तथा वाहन भी अव्यवस्थित रूप से खड़े होने पाए गए। ठेकों के बाहर अव्यवस्थित रूप से अंडों और फास्ट फूड की रेहड़ियां लगी हुई पाई गई तथा ठेकों के बाहर रोड पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से जाम की स्थिति पाई गई जिससे यातायात में बाधा हो रही थी और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस आयुक्त ने ठेका संचालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेके के लिए निर्धारित की गई जगह से बाहर कोई भी खोखा, रेहड़ी या किसी भी प्रकार का सामान रखकर अतिक्रमण न किया जाए। ठेका का लाइसेंस डिटेल व एरिया का विवरण ठेकों के सामने डिस्प्ले होना चाहिए तथा ठेकों और अहातों के बाहर अतिक्रमण को हटाया जाए।

Advertisement

Advertisement
×