ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लायंस क्लब ने सिटी हॉस्पिटल में लगाया ब्लड कैंप

नरवाना, 2 जून (निस) लायंस क्लब ने सिटी हॉस्पिटल, पुरानी कोर्ट रोड नरवाना में, एक ब्लड कैंप का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदीप गर्ग ने भाग लिया। यह कैंप प्रदीप गर्ग ने अपने पिता जयपाल गर्ग...
नरवाना में आयोजित ब्लड कैंप में मौजूद लायंस क्लब के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 2 जून (निस)

लायंस क्लब ने सिटी हॉस्पिटल, पुरानी कोर्ट रोड नरवाना में, एक ब्लड कैंप का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदीप गर्ग ने भाग लिया। यह कैंप प्रदीप गर्ग ने अपने पिता जयपाल गर्ग की पुण्यतिथि पर सिटी हॉस्पिटल नरवाना में लायंस क्लब के सहयोग से लगवाया। इस कैम्प में यमुनानगर से ब्लड कैंप के लिए आने वाली टीम के आने से पहले ही लोग ब्लड डोनेशन के लिए लाइनों में लगे दिखाई दिए।

Advertisement

कैंप में कुल मिलाकर 70 ब्लड यूनिट एकत्रित हुई। सभी ब्लड डोनर को एक-एक सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित प्रधान सौरभ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब नरवाना द्वारा 2 जून से 7 जून तक नि:शुल्क एक्सरसाइज कैंप का आयोजन वर्धमान जैन हाई स्कूल नरवाना में करवाया जा रहा है।

क्लब चेयरमैन पुनीत जैन ने बताया कि जल्दी ही एक वाटर कूलर क्लब के द्वारा शहरवासियों की सेवा में लगाया जाएगा। इस अवसर पर डा. ओमवीर, डॉ. राजीव रावल, प्रदीप गर्ग, यतिन गर्ग, निखिल गर्ग, रजत अग्रवाल, सुनील गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement