ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लायंस क्लब ने रेडक्रास सोसायटी को सौंपी सूखा राशन किट

फरीदाबाद, 19 जुलाई (हप्र) लायंस क्लब डैफोडिल ने फरीदाबाद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों के लिए 121 सूखे राशन की किट जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत को भेंट की गई। इस अवसर पर पीएमजेएफ मल्टीपल काउसिंल कोषाध्यक्ष अनिल...
फरीदाबाद में बुधवार को रेडक्रास सोसायटी को सूखा राशन किट भेंट करते लायंस क्लब डैफोडिल के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 19 जुलाई (हप्र)

लायंस क्लब डैफोडिल ने फरीदाबाद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों के लिए 121 सूखे राशन की किट जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत को भेंट की गई। इस अवसर पर पीएमजेएफ मल्टीपल काउसिंल कोषाध्यक्ष अनिल अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। डैफोडिल टीम द्वारा भेंट की गई किटों में आटा, चावल, पानी के गिलास की पेटी, बिस्कुट, चाय पत्ती, दाले, हल्दी, चीनी, नमक, मिर्च, धनिया व अन्य मसाले शामिल हैं। रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी संस्थाओं को आगे आकर बाढ़ पीडि़तों की मदद करनी चाहिए।

Advertisement

इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के अध्यक्ष लॉयन अर्णव भनोट, डा. सुनील शर्मा, डैफोडिल के कोषाध्यक्ष योगिंदर तेवतिया, लाॅयन अनिल अरोड़ा, लाॅयन दीपक बतरा, लाॅयन सतीश गोयल सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
रेडक्रासलायंससोसायटीसौंपी