Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘केंद्र की तरह प्रदेश में भी तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार’

जगाधरी, 31 अगस्त (निस) बूडिया इलाके के गांव जयरामपुर-अलीपुरा में बूथ नंबर 238 पर शनिवार को बूथ की मीटिंग हुई। इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता जगबीर खदरी ने भाग लिया, मीटिंग में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बूडिया के गांव अलीपुरा-जयरामपुर में बूथ मीटिंग में मौजूद भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

जगाधरी, 31 अगस्त (निस)

बूडिया इलाके के गांव जयरामपुर-अलीपुरा में बूथ नंबर 238 पर शनिवार को बूथ की मीटिंग हुई। इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता जगबीर खदरी ने भाग लिया, मीटिंग में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई।

Advertisement

जगबीर खदरी ने कहा कि सशक्त बूथ से जीत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने सभी से विधानसभा चुनावों में जुट जाने की अपील की। बैठक में पूर्व चेयरमैन मैनपाल नबंरदार अलीपुरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य कराये हैं। सरकार ने मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर श्याम पाल जयरामपुर, ओमनाथ, जगबीर वर्मा, प्रमोद पूर्व सरपंच जयरामपुर, रामचन्द्र पूर्व डायरेक्टर जयधर पैक्स, सेवा राम, जयकुमार सरपंच, मनोज अलीपुरा, मनोज डिम्पी, नेत्रपाल सैनी, प्रमोद आर्य, सुखविंदर मास्टर, अमित कुमार, सोनू, योगेश कुमार, हरपाल जैलदार, सतपाल अलीपुरा, बंशीलाल, रवि कुमार, अमित सैनी, रजनीश उपाध्याय, रणधीर नबंरदार, आशीष सैनी मौजूद रहे।

Advertisement
×