मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चचेरे भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कैद

जींद (जुलाना), 13 मार्च (हप्र) दनौदा कलां गांव में जमीनी विवाद के चलते तेजधार हथियारों से वार कर चचेरे भाई की हत्या करने के दोषी को अदालत ने बुधवार को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार...
Advertisement

जींद (जुलाना), 13 मार्च (हप्र)

दनौदा कलां गांव में जमीनी विवाद के चलते तेजधार हथियारों से वार कर चचेरे भाई की हत्या करने के दोषी को अदालत ने बुधवार को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि दनौदा निवासी राजबाला ने 27 अगस्त 2018 को नरवाना थाना में को दी शिकायत में बताया था कि उसके पति की मौत लगभग 16 वर्ष पहले हुई थी। उसके पति की मौत के बाद जमीन को लेकर उसके देवर के दोनों लड़के किरण व ज्योति उर्फ सोनू उनसे रंजिश रखते थे। वह अपने बेटे के साथ 27 अगस्त को खेत से बाइक पर घर जा रहे थे। रास्ते में किरण व ज्योति उर्फ सोनू ने गंडासे व कुल्हाड़ी से मां-बेटे पर हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे सूरज की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments