Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लाइसेंसधारियों को 2388 खुदरा शराब की दुकानों के लाइसेंस जारी

राजस्व में 13.25 प्रतिशत की हुई वृद्धि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement
 हरियाणा आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग राज्य भर के सभी 1194 खुदरा शराब ठेका क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि प्रत्येक आबकारी क्षेत्र में एक लाइसेंसधारी को दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है, इसलिए सभी 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी पूरी होने के साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंसधारियों को 2388 खुदरा शराब की दुकानों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।

आबकारी नीति 2025-27: सरकार ने खुदरा विक्रेताओं से रिकॉर्ड 14,342 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2024-25 में आबकारी नीलामी से 7025 करोड़ रुपये की कमाई हुई। आबकारी आयुक्त ने बताया कि सरकार आबकारी नीति 2025-27 के लिए खुदरा दुकानों की नीलामी से 14,342 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने में सफल रही है। पिछले आबकारी वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने आबकारी नीलामियों से 7025 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इस प्रकार, नवीनतम आबकारी नीति के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में आनुपातिक राजस्व में 13.25% की उच्च वृद्धि हुई है। आबकारी नीति 2025-27 के लिए इस वर्ष नीलामी काफी पहले संपन्न हो गई। पिछले वर्ष, नीलामी अगस्त माह में ही पूरी हो पाई थी।

Advertisement

गुरुग्राम जिला 3,875 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ अग्रणी

विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा की आबकारी नीति वेब पोर्टल के माध्यम से आबकारी नीलामी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप संभावित लाइसेंसधारियों की उच्च भागीदारी हुई। गुरुग्राम ज़िले ने सबसे ज़्यादा 3875 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो राज्य के कुल राजस्व का 27% है। इसके बाद फरीदाबाद का स्थान रहा, जहाँ 1696 करोड़ रुपये (राज्य के कुल राजस्व का 12%) प्राप्त हुए। सबसे ज़्यादा राजस्व वाले ज़िलों में सोनीपत (1066 करोड़ रुपये), रेवाड़ी (654 करोड़ रुपये), हिसार (615 करोड़ रुपये), करनाल (612 करोड़ रुपये) और पानीपत (605 करोड़ रुपये) शामिल हैं। पिछले वर्ष की तुलना में कुछ ज़िलों में आनुपातिक राजस्व में काफ़ी ज़्यादा वृद्धि देखी गई, जैसे भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%), करनाल (19%) और पानीपत (18%)

Advertisement
×