Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कानूनगो और दलाल के खातों की जांच को बैंकों को लिखा पत्र

कैथल, 29 नवंबर (हप्र) कैथल में जमीन की एवज में पांच लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए कानूनगो और दलाल के खातों की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके बैंकों को पत्र लिखा है। दोनों से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 29 नवंबर (हप्र)

कैथल में जमीन की एवज में पांच लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए कानूनगो और दलाल के खातों की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके बैंकों को पत्र लिखा है। दोनों से रुपयों की रिकवरी के लिए ब्यूरो की टीम ने दिल्ली और यूपी में भी दबिश दी है। पुलिस को उनके खाते में लाखों रुपए होने की आशंका है। शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को दोपहर बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि बैंक में कितनी राशि है। इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अभी इसमें और जांच करना बाकी है। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। एक सप्ताह तक रिश्वत मामले में रिकवरी को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से रुपयों की रिकवरी को लेकर कई ठिकानों पर अब तक दबिश दी गई है। इसमें यूपी और दिल्ली में छापा मारा गया है, लेकिन अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है। रिकवरी के लिए बैंक खातों की जांच के लिए रिकॉर्ड लिया जाना है। इसके लिए बैंक प्रबंधन को लिखा गया है। आशंका है कि इन आरोपियों ने लाखों रुपये अपने बैंक खाते डाल रखे हैं। इसके साथ मोबाइल की कॉल रिकार्ड को लेकर सीडीआर जांच शुरू की गई है।

Advertisement

दोनों को रंगे हाथों किया था गिरफ्तार

भूमि अधिग्रहण विभाग पंचकूला के कानूनगो कर्मबीर व दलाल चरण सिंह को की निशानदेही से गत मंगलवार को पांच लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। टीम ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। इस संबंध में राजकुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने सेक्टर 18 में जमीन खरीदने का इकरार नामा किया हुआ है। उसके पास मालिक की ओर से दी गई पावर आफ अटोरिनी भी है। इसे लेकर उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकूला के भूमि अधिग्रहण विभाग विभाग के कानूनगो कर्मबीर से बातचीत की। शुरुआती दौर में आरोपी कानूनगो कर्मबीर ने इसके लिए शिकायतकर्ता से 30 लाख की रिश्वत की मांग की। इस पर उन्होंने 20 लाख की राशि दे दी। बाद में आरोपी ने निशानदेही के लिए पांच लाख रुपये की देने की मांग की थी। कानूनगो कर्मबीर व दलाल चरण सिंह ने भूमि की निशानदेही करने के बाद जमीनी कागज पूरे कर देने से पहले पांच लाख की राशि देने की मां गकी थी। इसके बाद दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों तो काबू कर लिया था।

Advertisement
×