Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गरीब, मजलूम महिलाओं की कानूनी सहायता वकीलों का प्रथम कर्तव्य

इन्द्री, 28 अगस्त (निस ) मेहता फार्म में मल्टीपल एक्शन रिसर्च ग्रुप मार्ग संस्थान ने अधिवक्ताओं के साथ एकदिवसीय संवाद सत्र का आयोजन किया । कार्यक्रम का उदे्श्य महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, यौन अपराध सहित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री स्थित मेहता फार्म में बुधवार को आयोजित सम्मेलन में मौजूद मार्ग संस्थान के कार्यकारी निदेशक नूर आलम व साथ में अधिवक्तगण। -निस
Advertisement

इन्द्री, 28 अगस्त (निस )

मेहता फार्म में मल्टीपल एक्शन रिसर्च ग्रुप मार्ग संस्थान ने अधिवक्ताओं के साथ एकदिवसीय संवाद सत्र का आयोजन किया । कार्यक्रम का उदे्श्य महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, यौन अपराध सहित केसों पर त्वरित न्याय के दृष्टिगत अधिवक्ताओं में ताल-मेल, उचित मागदर्शन का शामिल करना है। कार्यक्रम का संचालन मार्ग संस्थान के कार्यकारी निदेशक नूर आलम ने किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर इम्लेमेंटर कीर्ति, कोर्डिनेटर अरूण नायक व एडवोकेट अशोक रंगा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक नूर आलम ने कहा कि गरीब व मजलूम महिलाओं की कानूनी सहायता करना अधिवक्ताओं का पहला कर्तव्य होना चाहिए। इस मौके पर मौजूद डीएलएसए से राजेश कश्यप एवं वरिष्ठ एडवोकेट नरेश चौहान, करनाल बार से मनीष सागर, सोहनलाल, इंद्री बार से एडवोकेट सुदेश कुमार, नरेश चोधरी, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार शर्मा, विशाल शर्मा, कुलवंत रंगा, ममता एवं रीना ने अपने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement
×