Lecturer Recruitment Exam : एचपीएससी ने लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 10 सितंबर से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
Lecturer Recruitment Exam : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक ये परीक्षाएं 15 सितंबर से 24 सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से होंगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
कब-कौन-सी परीक्षा होगी?
Advertisement
जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं इस प्रकार होंगी—
-15 सितंबर (सुबह) – एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी
-15 सितंबर (शाम) – आर्किटेक्चर
-17 सितंबर (सुबह) – इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब
टेक्नोलॉजी
-17 सितंबर (शाम) – मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
-19 सितंबर (सुबह) – लाइब्रेरी साइंस
-19 सितंबर (शाम) – ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन (OMCA)
-24 सितंबर (सुबह) – फैशन डिज़ाइन, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स
-24 सितंबर (शाम) – बिज़नेस मैनेजमेंट
एडमिट कार्ड
-उम्मीदवार 10 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
-एडमिट कार्ड को A-4 साइज पेपर पर प्रिंट करवाना होगा।
-धुंधली फोटो या छोटे आकार वाले एडमिट कार्ड वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आयोग ने दी सलाह
-उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी गई है।
-एडमिट कार्ड पर अंकित सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें।
-प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
क्यों अहम है यह भर्ती
इन परीक्षाओं के जरिए प्रदेश में विभिन्न तकनीकी और प्रबंधन विषयों के कॉलेजों में लेक्चरर पदों पर भर्ती की जाएगी। लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोग ने 2024 और 2021 में अलग-अलग विज्ञापन जारी किए थे। अब इन विज्ञापनों से जुड़ी भर्ती प्रक्रिया अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है।