प्राकृतिक जीवन शैली के महत्व पर व्याख्यान
यमुनानगर, 23 नवंबर (हप्र)
हरियाणा आयोग आरोग्य ने आयुष विभाग यमुनानगर के तत्वावधान में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में महिला स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक जीवन शैली का महत्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
व्याख्यान के प्रवक्ता जिला योग अधिकारी डॉ. शिवकुमार रहे। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 2030 के उपलक्ष्य में प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत नारी स्वास्थ्य के लिए प्रकृति के 5 महाभूतों के संतुलन की उपयोगिता के बारे में बताया। मनुष्य अपने जीवन को रोग-मुक्त किस तरह रखे और स्वस्थ रहते हुए जीवन को संतुलित रखें।
इस विषय पर छात्राओं के प्रश्नों का उत्सुकता से उत्तर दिया।
इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वरिंदर गांधी ने छात्राओं को रोज योग करने के लिए प्रेरित किया।
विभाग अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में नियमित रूप से योग के व्याख्यान और कैंपस का आयोजन करके छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ. प्रवीन नारंग किरण शर्मा मौजूद रही।