आईपीएल की तर्ज पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लीग मैच का आगाज़
भिवानी, 3 दिसंबर (हप्र)
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल की तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला मंगलवार से शुरू हुआ। मुकाबलों के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेश शाह और कार्यक्रम संयोजक पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, सह संयोजक एस एस मान, पार्टनर सुमित सिंघला, सहयोगी राजकुमार गर्ग दिल्ली, अमित सिंघला दिल्ली, वर्धमान ज्वेलर्स के निदेशक सचिन जैन ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर सािन्नध्य महंत चरण दास महाराज, महंत वेदनाथ महाराज और महंत डॉ. अशोक गिरी महाराज का रहा। 3 और 4 दिसंबर को भिवानी के जी लिट्रा क्रिकेट ग्राउंड, हांसी रोड पर दो दिन ये मुकाबले रहेंगे। इस अवसर पर विवेकानंद हाई स्कूल की कलाकार छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर विश्व विकलांग दिवस की दिव्यांग खिलाड़ियों को बधाई दी। ये मैच ये डे-नाइट रहेंगे। पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि इन दिव्यांग खिलाड़ियों की टीमों को जिन लोगों ने खऱीदा है, वे टाटा, बिरला और अम्बानी से कम नहीं हैं।
सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि भारत में दिव्यांग जगत के पहले लीग मैच आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें भारत की चार टीमें तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के खिलाड़ी इसमें चयनित किए गए हैं। विश्व विकलांग दिवस को लेकर आईपीएल की तर्ज पर दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मैचों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
विश्व विकलांग दिवस पर पहले दिन पहले मुकाबले में टॉस इंडिया टाइगर ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। इंडियन फाइटर ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 128 रन का टारगेट दिया। मनीष ने 26 रन और रघु ने 22 रन बनाये। इंडिया टाइगर की टीम ने यह मुकाबला 17 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच सुमित गिल जींद का रहा।