करनाल, 31 अक्तूबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ (सकसं) हरियाणा के बैनर तले रविवार को विभिन्न विभागों से छंटनी ग्रस्त एवं बर्खास्त कर्मचारियों ने करनाल में आक्रोश प्रदर्शन किया। हजारों कर्मचारियों के रोष मार्च के बाद जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए सभी विभागों,
बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, सोसायटीज आदि से नौकरी से बर्खास्त एवं छंटनी ग्रस्त नियमित व ठेका कर्मचारियों की बहाली व समायोजन करने की मांग की।
एसडीएम ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा को पत्र सौंपते हुए 8 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया।
इससे पूर्व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि जब तक छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की बहाली करके व ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने की नीति बनाने और पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महासचिव सतीश सेठी ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में एसटीएफआई के महासचिव सीएन भारती, सकसं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, प्रेस प्रवक्ता इन्द्र सिंह बधाना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बाटू, सचिव मांगे राम तिगरा, ऑडिटर राजबीर बेरवाल आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जत्था रवाना
कुरुक्षेत्र (हप्र) : करनाल में होने वाले मुख्यमंत्री निवास स्थान के घेराव व प्रदर्शन में राज्य कमेटी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर कुरुक्षेत्र जिला के सैकड़ों कर्मचारियों का जत्था आज ओमप्रकाश जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्व में रवाना हुआ। जत्थे का नेतृत्व करते हुए ओमप्रकाश जिला प्रधान व आंनद सिंह ब्लाक प्रधान थानेसर ने बताया कि सरकार लगातार सरकारी विभागों से पक्के, कच्चे कर्मचारियों की छंटनी कर रही है जबकि चुनाव से पहले वादा किया था कि हर साल दो लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने सत्ता में आते ही सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम शुरू कर दिया। अब सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने फैसला किया है कि जब तक पक्के, कच्चे सभी प्रकार के हटाए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर बहाल नहीं किया जाता व अन्य मांगे पूरी नहीं होती तब तक सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन जारी रखेगा। आंदोलन में भाग लेने के लिए बलवान त्योडा, अंकुर सौडी, संदीप कुमार, जसविंदर,सोनू, योगेश,सुभम, रविन्द्र मोर स्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र, कृष्ण कुमार, निर्मला, शशिबाला आदि सैकड़ों कर्मचारी करनाल गये।
मिड डे मील कर्मी 13 को करेंगी प्रदर्शन
यमुनानगर (हप्र) : मिड डे मील वर्कर्स संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ का ब्लॉक स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन रेस्ट हाउस में राज्य महासचिव शरबती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ब्लॉक कमेटी में प्रधान प्रकाश कौर, उपप्रधान लक्ष्मी, सचिव सुनीता, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर के अलावा 7 संगठनकर्ता इशरो रानी, ममता रानी, संगीता, सीमा देवी, माया, कुसुम को सर्व सम्मति से चुना गया। चुनाव कार्यक्रम की देखरेख में पहुंचे सीटू कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज ने कर्मचारियों को अपने सम्बोधन में बताया कि अपनी मांगों को लेकर 13 नवंबर को राज्य की 28000 मिड डे मील वर्कर्स मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र में विशाल रैली करेंगी।
वेतन न मिलने पर ट्यूबवेल आप्रेटरों ने जताया रोष

शाहाबाद मारकंडा (निस) : गांवों में पंचायतों के माध्यम से लगाए गए ग्रामीण ट्यूबवेल आप्रेटरों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिला है जिस कारण वे परेशान हैं। इसी को लेकर बीडीपीओ कार्यालय के सामने आप्रेटरों ने नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। ट्यूबवेल आप्रेटर राम कुमार, जसविन्द्र सिंह, गुरबख्श सिंह, सुभाष चंद, सुभाष, सचिन कुमार, सुरजीत सिंह, लखविन्द्र सिंह, कुलबीर सिंह, हरविन्द्र सिंह ने कहा कि इन सभी कर्मचारियों को 30 मार्च 2021 को वेतन पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से दिया गया था और उसके बाद उन्हें वेतन के लिए पंचायत विभाग के पास दिया गया। ट्यूबवेल आप्रेटरों ने कहा कि वेतन प्राप्त करने के लिए वह कई महीनों से बीडीपीओ. कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका वेतन नहीं दिया जा रहा। वे आर्थिक तंगी के चलते तनाव ग्रस्त हैं। ट्यूबवेल आप्रेटरों ने मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त से मांग की है कि उनका वेतन दिलाया जाए।
यह कहते हैं बीडीपीओ
इस बारे में जब बीडीपीओ सुमित बख्शी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका शाहाबाद से करनाल स्थानांतरण हो गया है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार कुछ ट्यूबवेल आप्रेटरों का वेतन उनके बैंक खाते में डलवा दिया गया है और अन्य के लिए वैरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी थी।
‘प्रदर्शन से लौटे कैथल के कर्मी’
कैथल (हप्र) : करनाल में आज आयोजित हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के धरना प्रदर्शन से लौटने के बाद जिला सचिव रामपाल शर्मा, केंद्रीय कमेटी सदस्य शिवचरण, जिला सहसचिव ओमपाल भाल व फायर कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान राजेन्द्र सिनन्द ने बताया कि एक-एक कर्मचारी की बहाली तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि आज के जोरदार प्रदर्शन के बाद 8 नवंबर को कर्मचारियों की बहाली के मुद्दे पर संगठन को मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के लिए बुलाया गया है। सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को बहाल नहीं करेगी तो 12 दिसंबर को जिला उपायुक्तों के यहां घेराव किया जाएगा।
राज्यमंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन
कैथल (हप्र) : क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी ने बैठक कर आज अपनी मांगों पर चर्चा करने के बाद महिला व बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे 2 नवंबर को होने वाली हरियाणा सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में क्लेरिकल एसोसिएशन की इस मांग को उठाएंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष करन सिंह, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष राम भूल, प्रेस प्रवक्ता सचिन सैनी, सलाहकार प्रवेश और जिला कैथल की कार्यकारिणी के प्रधान राजेंद्र ढुल, सचिव जगदीश फौजी, उपप्रधान विनोद कुमार, ऑडिटर प्रदीप, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, मुख्य सलाहकार दलबीर सिंह, सलाहकार मोहित सहित 300 से अधिक क्लर्क उपस्थित रहे।