ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव बड़ौली और चिरवाड़ी में योग व्यायामशालाओं का किया शिलान्यास

पलवल, 21 जून (हप्र) हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य को चाहिए कि वह योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं तथा योग को अपने जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।...
Advertisement

पलवल, 21 जून (हप्र)

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य को चाहिए कि वह योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं तथा योग को अपने जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के साथ विश्व ने योग को अपनाया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने गांव बड़ौली में 82 लाख रुपए की लागत से चार एकड़ में बनने वाली योग व्यायामशाला और गांव चिरवाड़ी में 45 लाख रुपए की लागत से दो एकड़ में बनने वाली योग व्यायामशालाओं का शिलान्यास भी किया। समारोह में योग गुरू योगाचार्य डॉ. रामजीत व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट गीता सौरोत ने कठिन योग का प्रदर्शन कर उपस्थित योग प्रेमियों को विभिन्न योग क्रियाएं करवाते हुए क्रमवार उनके लाभ भी बताए।

योगासान का अभ्यास करवाया

उन्होंने शिथिलीकरण के अभ्यास ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन, घुटना संचालन करवाए, वहीं ताडासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन और बैठकर किए जाने वाले आसनों में भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन का भी अभ्यास करवाया। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, अगर तन स्वस्थ्य रहेगा तभी मन भी स्वस्थ रहेगा और अगर तन ही स्वस्थ नहीं है, तो धन व्यर्थ है। इस अवसर पर जिले की एसपी डा. अंशु सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, पलवल के विधायक दीपक मंगला के विशेष सहयोगी मुकेश सिंगला, जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण ग्रोवर आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement