मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lawrence Bishnoe Gang : बिश्नोई गैंग के नाम पर किराना स्टोर संचालक से 10 लाख की मांगी फिरौती, तीसरा आरोपी काबू

बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस) किराना स्टोर संचालक को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने के तीसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब...
dainik logo
Advertisement

बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस)

किराना स्टोर संचालक को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने के तीसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि बीते 5 दिसंबर को केशव जैन (सुभाष कालोनी) ने 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के संबंध में थाना आदर्श नगर में मामला पंजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद व सहायक पुलिस अपराध अमन यादव को तुरंत कार्यवाही के निर्देशों पर अपराध शाखा उंचा गांव टीम ने मामले में कुलदीप व नितिन को मात्र 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने षड्यंत्र में शामिल तीसरे आरोपी राहुल गांव छीछरवाड़ी कामां जिला भरतपुर राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी दोस्त हैं। नितिन शिकायतकर्ता के पड़ोस में रहता है तथा राहुल व कुलदीप दोनों सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। नितिन व राहुल दोनों एक कंपनी में काम करते हैं। कुलदीप अभी हाल ही में राजस्थान से काम के लिए फरीदाबाद राहुल के पास आया था। तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से फिरौती मांगने की योजना बनाई तथा शिकायतकर्ता के घर की रेकी की। आरोपी राहुल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और न ही किसी आपराधिक गैंग से संबंध है।

Advertisement

Advertisement
Show comments