मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिर्फ फोटोबाजी से नहीं सुधरेगी प्रदेश की कानून-व्यवस्था : दुष्यंत चौटाला

जगाधरी में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Advertisement

जगाधरी, 20 जून (हप्र)

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को जगाधरी में युवा नेता आशु पंडित के आवास पहुंचे। उन्होंने यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की लचर हो चुकी कानून-व्यवस्था पर कहा की सिर्फ फोटोबाजी करने से कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी। आज व्यापारी वर्ग खौफ के साये में रह रहा है। शाहबाद में हुई शराब ठेकेदार की हत्या इसका एक उदाहरण है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के खौफ से शराब के ठेके लेने को व्यापारी तैयार नहीं हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पुलिस को काम करने की लिबर्टी नहीं दी हुई है। उन्होंने कहा कि कई जिलों की कमान कम अनुभव वाले पुलिस अफसरों को दी हुई है। यदि सरकार सच में ही अपराधों पर अंकुश लगाना चाहती है तो पुलिस को खुली छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में व्यापारी वर्ग बड़ा दुखी है।

एशिया प्रसिद्ध जगाधरी -यमुनानगर की प्लाइवुड इंडस्ट्री की हालत भी ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि जजपा ने 15 जून से सदस्यता अभियान शुरू किया है। पार्टी सभी 19700 बूथों को कवर करेगी। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस खात्मे की ओर अग्रसर है।

इस मौके पर पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरण पूनिया, मास्टर राजकुमार सैनी, जिला प्रधान इंतजार हुसैन, जिला प्रेस प्रभारी दमन शर्मा, एडवोकेट ओपी लाठर, आशु पंडित, रिंकू ग्रोवर, जरनैल सिंह, शैलेश त्यागी, राकेश शर्मा, परमानंद जोगी भी मौजूद रहे।

Advertisement