लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक और निंदनीय : अर्जुन चौटाला
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
इनेेलो की छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रभारी एवं विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) परिसर में स्नातकोत्तर (एमएससी और पीएचडी) वजीफों में कटौती के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निर्दोष छात्रों पर हकृवि के सिक्योरिटी चीफ द्वारा हिंसक लाठीचार्ज किए जाने को बेहद शर्मनाक, निंदनीय और क्रूरता भरा कदम बताते हुए घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सबसे निंदनीय बात यह है कि महिला छात्रों को भी नहीं बख्शा गया। लाठीचार्ज से महिला छात्राओं सहित कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। कुछ बच्चों की हालत बेहद गंभीर है जिन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। सामान्य परिवारों से आने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए वजीफा बेहद जरूरी है क्योंकि छात्रों को आवास, भोजन, शोध सामग्री और परिवहन की सख्त जरूरत होती है। आज महंगाई चरम पर है और वर्तमान परिस्थिति में वजीफे में कटौती से छात्रों में गंभीर वित्तीय संकट पैदा हो गया है।