मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लखपति दीदी महासम्मेलन आज

नारनौल (हप्र) : जिला व खंड स्तर पर 6 मार्च को होने वाले लखपति दीदी महासम्मेलन के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। जिला स्तर पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक...
Advertisement

नारनौल (हप्र) : जिला व खंड स्तर पर 6 मार्च को होने वाले लखपति दीदी महासम्मेलन के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। जिला स्तर पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विधायक डा. अभय सिंह यादव नांगल चौधरी तथा विधायक सीताराम यादव अटेली में आयोजित खंड स्तर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 6 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखपति दीदी महासम्मेलन के दौरान देश भर की स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व नागरिकों को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments