लखन सिंगला ने हुड्डा को भेंट किया मुकुट और गदा
फरीदाबाद, 15 सितंबर (हप्र) पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का जन्मदिवस शुक्रवार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कश्मीर के कोकरनाग में आतंकवादी हमले में सेना के बड़े अफसरों कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायुं भट्ट...
फरीदाबाद, 15 सितंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का जन्मदिवस शुक्रवार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कश्मीर के कोकरनाग में आतंकवादी हमले में सेना के बड़े अफसरों कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायुं भट्ट व एक अन्य जवान की मौत पर उन्होंने शोक व्यक्त किया और कहा कि यह देश के लिए बड़ी क्षति है। हुड्डा ने कहा कि ऐसे समय में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए मेरी समस्त देशवासियों से अपील है कि सेना के जवानों के समर्थन में आएं और उनकी हौसला अफजाई करें।
इस अवसर पर उन्होंने उनको बधाई देेने वाले लोगों को भी स्पष्ट संदेश दिया कि उनका जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाएं। हरियाणा के अलग-अलग कोनों से कांग्रेसी उनका जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके लखन सिंगला भी सैकड़ों समर्थकों के साथ हुड्डा को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे और गुलदस्ता भेंट कर मिठाइयां बांटकर उनका जन्मदिवस मनाया। लखन सिंगला ने इस मौके पर हुड्डा को चांदी का मुकुट व गदा भेंट किया और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर रेनू चौहान, बिजेंद्र मावी, नितिन सिंगला, आर डी वर्मा, खुशबू खान, निशा गौतम, रचना भसीन, गुलाब सिंह, राव बलबीर, महेश बैसला, विनय भाटी एवं अन्य उपस्थित रहे।