मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाडो लक्ष्मी योजना : हजार से अधिक पुरुष बने 'महिला'

हरियाणा की योजना में आधार से मिलान पर हुआ खुलासा, नाम काटा गया
Advertisement
हरियाणा सरकार 1 नवंबर से 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातों में 2,100 रुपये जमा करने वाली है। इसी बीच चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक हजार से अधिक पुरुष लाभ लेने के लालच में 'महिला' बन गये। यानी अपनी पहचान छिपा ली। वह तो आधार से सत्यापन करने के बाद सचाई सामने आई और उनका नाम हटाया गया।

योजना को लागू करने वाले सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग को पता था कि महाराष्ट्र में भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई थी, जहां 12,000 से ज़्यादा पुरुषों ने इसी तरह की एक 'लड़की बहन योजना' के तहत लाभ लिया। गौर हो कि योजना में व्यक्तिगत विवरण भरते समय आवेदक को एक लाइव फ़ोटो अपलोड करनी होती है। एक सूत्र ने बताया कि आधार विवरण से मिलान करते समय लाभार्थियों की सूची से पुरुषों के नाम हटा दिए गए।

Advertisement

'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत पात्रता की शर्तें यह हैं कि व्यक्ति 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला हो, परिवार सूचना डाटाबेस रिपॉजिटरी के अनुसार एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार से संबंधित हो, हरियाणा का निवासी हो और पिछले 15 वर्षों या उससे अधिक समय से राज्य में रह रहा हो।

हरियाणा के सेवा विभाग के सूत्रों के अनुसार, लगभग 5 लाख महिलाओं को 1 नवंबर से इसका लाभ मिलना शुरू हो सकता है। अभी तक, 1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाएं पात्र हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सानी ने घोषणा की थी कि आने वाले महीनों में और अधिक महिलाओं को शामिल करने के लिए इस सीमा को बढ़ाया जाएगा।

 

Advertisement
Show comments