Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lado Lakshmi Yojana: ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना होगी लागू, सरकार के पास विचाराधीन

Lado Lakshmi Yojana: मुलाना विधायक पूजा चौधरी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, चुनावों में किया था भाजपा ने 2100 मासिक देने का वादा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 मार्च

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लागू की जाने वाली लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर कांग्रेस ने सरकार से विधानसभा में जवाब मांगा। इस मुद्दे पर कांग्रेस तथा भाजपा विधायक आमने-सामने भी हुए। मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि राज्य में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये कब तक मिलेंगे।

Advertisement

समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है। जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। हालांकि सीएम नायब सिंह सैनी पूर्व में ही संकेत दे चुके हैं कि इस बार के बजट में इस योजना को शामिल किया जा सकता है। विधायक ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव के समय आधी आबादी को सबसे उपर रखते हुए यह वादा किया गया था।

महिलाओं से जुड़ी अहम घोषणा को पांच माह बाद सरकार द्वारा मामला बताया जा रहा है। विधायक के तर्क पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना की जनता आज भी कांग्रेस की इन घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार कर रही है। बेदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा नहीं गारंटी है। इसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। बेदी ने कहा कि इतना साफ है कि हरियाणा में इस घोषणा को हिमाचल व तेलंगाना से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

बेदी द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों का नाम लिए जाने के बाद कांग्रेस विधायक भड़क गए और भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत कई विधायक सीटों पर खड़े हो गए। कांग्रेस विधायकों का तर्क था कि सरकार इस संबंध में पड़ोसी राज्यों के बारे में कुछ भी बोलने की बजाए अपनी स्थिति को साफ करे। कांग्रेसियों को घेरने के लिए भाजपा विधायक भी सीटें छोड़कर खड़े हो गए तो स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बीच बचाव करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही इस बारे में निर्णय करेगी।

Advertisement
×