मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की कुसुम शर्मा जापान में दिखाएगी अपनी प्रतिभा

जींद (जुलाना), 7 नवंबर(हप्र) जुलाना कस्बे के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान संकाय की 11वीं कक्षा की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएगी। कुसुम शर्मा शुक्रवार को जापान के लिए रवाना होगी। इससे पहले कुसुम शर्मा...
जुलाना के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल में कुसुम का स्वागत करते चेयरमैन व प्राचार्या। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 7 नवंबर(हप्र)

जुलाना कस्बे के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान संकाय की 11वीं कक्षा की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएगी। कुसुम शर्मा शुक्रवार को जापान के लिए रवाना होगी। इससे पहले कुसुम शर्मा का स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया। जापान के सकुरा में आयोजित विज्ञान विनिमय कार्यक्रम के तहत महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को सात दिवसीय कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है। कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 20 बच्चों का चयन हुआ है। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। कुसुम शर्मा मूल रूप से गांव बड़छप्पर गांव की रहने वाली है। कुसुम के पिता संजय कुमार शिक्षक हैं ,जबकि माता उर्मिला देवी ग्रहणी है। कुसुम ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में हरियाणा प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्या नविता राठी और स्कूल के चेयरमैन समुंद्र लाठर ने कहा कि अन्य छात्रों को भी कुसुम से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments