ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नये लुक में नजर आएगा कुरुक्षेत्र का एलएनजेपी अस्पताल

सरकार ने 2 करोड़ रुपये का बजट किया पारित
कुरुक्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण करते हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 2 जून (हप्र)

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र का लोकनायक जयप्रकाश राजकीय अस्पताल अब नयी लुक में नजर आएगा। इस अस्पताल को नयी लुक देने के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए सरकार ने 2 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। इस अस्पताल में जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। वे सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

इससे पहले एसीएस सुधीर राजपाल ने एलएनजेपी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के शौचालयों, वार्डों, आपातकालीन कक्ष, कार्यालय, अस्पताल की सफाई व्यवस्था को भी जांचा। इस अस्पताल का बारीकी से मूल्यांकन करने उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में सुधार लाने और मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसे विषयों को लेकर बातचीत की और एसीएस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की सुविधाओं में सुधार लाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

एसीएस सुधीर राजपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रिपेयर, फाल सिलिंग, शौचालयों की मरम्मत, साफ-सफाई व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था के साथ अन्य विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। इस अस्पताल को नयी लुक दी जाएगी और यह अस्पताल निजी अस्पताल से भी बेहतर नजर आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी अस्पतालों में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Related News