गुरु रविदास धाम बनने से विश्व पटल पर चमकेगा कुरुक्षेत्र : ईश्वर सिंह
पूर्व राज्यसभा सदस्य चौ. ईश्वर सिंह द्वारा कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास भवन एवं संग्रहालय बनाने के लिये एक उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन करने और जल्द से जल्द इस धाम को अमलीजामा पहनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया तो वहीं धाम के लिए कुछ मांगे भी रखीं। ईश्वर सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने समाज को जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा करके दिखा दिया। मंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से बनने वाले संत शिरोमणी गुरु रविदास धाम बनने की ओर अग्रसर है। उन्हाेंने कहा कि वे सरकार के सामने मां गंगा दर्शन हॉल बनाए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। लम्बे संघर्ष के बाद गुरु रविदास धाम स्थापित किए जाने के लिए सरकार ने समाज को यह अनोखी सौगात दी है। समाज की आने वाली पीढ़ियां मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी की हमेशा ऋणी रहेंगी। भाजपा सरकार के प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर संत शिरोमणि गुरु रविदास धाम का निर्माण होगा और 5 एकड़ में बनने वाला यह धाम निश्चित रूप से विश्व प्रसिद्ध होगा और लाखों-लाखों लोग दर्शनों के लिए आया करेंगे। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी यह धाम महत्वपूर्ण रहेगा।
चौधरी ईश्वर सिंह ने सरकार द्वारा जीटी रोड पर उमरी गांव में बहुमूल्य 5 एकड़ भूमि इस धाम के लिए देकर समाज का बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ले-आउट प्लान भी तैयार कर लिया गया हैं उन्होंने कहा कि अब गुरु रविदास धाम में क्या बनना चाहिए, इसका विस्तृत ब्यौरा जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा, जिसमें एक भव्य मंदिर का निर्माण, संत मीराबाई साधना कक्ष, शोध केन्द, पुस्तकालय, विद्यार्थियों हेतु आधुनिक सुविधाओं से लैस छात्रावास, संघ लोक सेवा आयोग व हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एक संस्थान, योग भवन, मन चंगा कटौती में गंगा को प्रदर्शित करता मां गंगा दर्शन हॉल, प्रचार-प्रसार कक्ष तथा भोजनालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की मांग की जाए।