कुमारी सैलजा बोलीं- BJP के ‘कमाल’ ने हरियाणा को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में डुबाया
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीता यह साल महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार...
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीता यह साल महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का साल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे जश्न मना रही है, जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।
उन्होंने तंज कसा कि भाजपा सरकार के दावे विज्ञापनों में हैं, हकीकत में नहीं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, गुंडाराज हावी और व्यापारी रंगदारी से त्रस्त हैं। सरेआम हत्याएं हो रही हैं, फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात ऐसे हैं, जैसे अपराधियों ने कानून का अपहरण कर लिया हो।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। पानी, सीवरेज और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सैलजा ने कहा कि सरकार 30 जून तक सड़कों को दुरुस्त करने का दावा कर रही थी, पर हालात जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए तरस रहे हैं, खाद की कालाबाजारी जोरों पर है, और फसल बीमा योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है।