कुमारी सैलजा बोलीं- संसद संचालन के प्रति गंभीर नहीं BJP, विपक्ष चाहता है जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
Kumari Selja : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र में भाजपा सरकार का रवैया यह स्पष्ट करता है कि वह उसकी गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति गंभीर नहीं है। विपक्ष निरंतर महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और महिला सुरक्षा जैसे ज्वलंत जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार इन विषयों से बचने का प्रयास कर रही है।
सैलजा ने कहा कि यह सरकार संसद को मात्र एक औपचारिकता समझती है। हर असहमति की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत चिंताजनक है। विपक्ष जनता की आवाज संसद में उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा सरकार की गैर-जवाबदेह कार्यशैली के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। संवाद लोकतंत्र की आत्मा है और जब सत्ता पक्ष संवाद से भागता है तो जनाक्रोश और असंतोष बढ़ता है, जो देश के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।
उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना को अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक बताया है। इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल की भारी क्षति और कई नागरिकों के लापता होने की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार से राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसी आपदाओं से भविष्य में निपटने के लिए ठोस और कारगर रणनीति बनाना समय की आवश्यकता है।