मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कालांवाली के दौरे पर पहुंचीं कुमारी सैलजा, कहा- BJP सरकार की कथनी और करनी में अंतर

Haryana Politics: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई, कहा- उनकी जीत में महिलाओं को विशेष योगदान
कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव जलालआना में लोगों से मिलतीं कुमारी सैलजा। फोटो स्रोत कुमारी सैलजा के एक्स अकाउंट से
Advertisement

कालांवाली, 8 मार्च (हप्र)

Haryana Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है, वह केवल घोषणाएं करने तक सीमित है, किसान आज भी मुआवजे की मांग कर रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भले ही कांग्रेस की सरकार न बनी हो, पर जनता के काम नहीं रूकेंगे। कुमारी सांसद ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा उनकी जीत में महिलाओं को विशेष योगदान है जिसे वे कभी नहीं भुला सकती।

Advertisement

सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर सभाओं को संबोधित किया, लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। गांव कालांवाली के अंबेडकर भवन में आयोजित सभा में सबसे पहले उन्होंने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत में महिलाओं को विशेष योगदान है जिसे कभी भूल नहीं सकती।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे तेजी से बढ़ रही है, देश के विकास में महिलाओं का योगदान किसी से छिपा नहीं हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि भले ही कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकी पर किसी के काम नहीं रूकेंगे, जो भी लोगों की मांग है उसे पूरा करवाया जाएगा, कुछ काम डी प्लान के तहत करवाएं जाएंगे। कार्यकर्ता उम्मीद न छोड़े, उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कालांवाली उनका अपना घर है, उनके परिवार को कालांवाली के लोगों से गहरा नाता है, उनके पिता चौ. स्व. दलबीर सिंह को यहां के लोगों का सदैव आशीर्वाद मिलता रहा और उनके बाद जनता का आशीर्वाद रूपी हाथ उनके सिर पर सदैव रहा है।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को जुमले बाज सरकार कहा जा सकता है वह केवल और केवल घोषणाएं करना जानती है घोषणाओं को पूरा करना भूल जाती है, इस सरकार को न तो किसानों की चिंता है, न ही मजदूरों की और न ही युवाओं की। किसान मांगों को लेकर आज भी धरनारत है, युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा जबकि एक लाख 80 हजार से अधिक सरकारी पद खाली पड़े है। यह सरकार जनता के साथ पोर्टल पोर्टल का खेल खेलकर उन्हें परेशान कर रही है, फैमिली आईडी के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है किसी की पेंशन बंद कर दी गई तो किसी का राशन। इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, संदीप नेहरा, जस्सा सिंह प्रधान, गाजी सिंह नंबरदार, रंटी सिंगला, बलविंद्र सिंह नेहरा, सोहन सिंह थिराज, अवतार सिंह सुरतिया, संतोख सिंह तिलोकवाला आदि मौजूद थे।

कुमारी सैलजा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कांग्रेसजनों से करेंगी मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 9 मार्च को सुबह 09.00 बजे से 11.00 बजे तक सिरसा के बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगी। जहां पर वे कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी करेंगी साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनेंंगी।

Advertisement
Tags :
Haryana Congressharyana newsHaryana PoliticsHindi NewsKumari Seljaकुमारी सैलजाहरियाणा कांग्रेसहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार