Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के CM को लिखा पत्र, नीलगाय को मारने की अनुमति का फैसला वापस ले सरकार

Haryana News: कहा- निर्णय वन्य जीव प्रेमियों और बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई। फाइल
Advertisement

चंडीगढ़, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)

Haryana News: भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम-1974 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है।

Advertisement

अपने पत्र में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मीडिया में प्रकाशित राज्य सरकार द्वारा वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम-2024 लाने और नीलगाय को मारने की अनुमति देने का निर्णय वन्य जीव प्रेमियों और बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज सदियों से वन्य जीवों की रक्षा करता आ रहा है। नीलगाय को मारने की अनुमति देने से पर्यावरण संरक्षण और समाज की आस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

मुख्यमंत्री से फैसले पर पुनर्विचार की अपील

पत्र में कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से कैबिनेट मीटिंग में पारित इस निर्णय पर दोबारा विचार करने और इसे रद्द करने की अपील की है, ताकि वन्य जीव संरक्षण की परंपरा बनी रहे और जनभावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा, "अगर इस निर्णय पर रोक लगाई जाती है तो मैं और पूरा वन्य जीव प्रेमी समाज इसके लिए आभारी रहेगा।"

यह भी पढ़ेंः Zomato Name Change : बदल जाएगा फूड डिलवरी कंपनी जोमैटो का नाम, बोर्ड ने दी मंजूरी, जानिए अब क्या होगी नई पहचान?

यह भी पढ़ेंः Ayodhya: अयोध्या जा रहे हैं तो नोट कर लें ये अपडेट, अब एक घंटा पहले खुलेंगे राम मंदिर के कपाट

यह भी पढ़ेंः Mahakumbh Fire Break Out:  महाकुंभ मेले में ओल्ड जीटी रोड पर शिविर में आग लगी

यह भी पढ़ेंः RBI Repo Rate: पांच साल में पहली बार RBI ने रेपो रेट में की 0.25% की कटौती, सस्ते होंगे लोन

Advertisement
×