मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुलदीप बिश्नोई व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव नाढोड़ी में की जनसभा

बिश्नोई ट्रैक्टर चलाकर सभास्थल तक पहुुंचे
फतेहाबाद के गांव नाढोड़ी में ट्रैक्टर पर सभा स्थल की ओर जाते सांसद सुभाष बराला, कुलदीप बिश्नोई व विधायक दूड़ा राम। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 16 मई (हप्र)

कुलदीप बिश्नोई आज तीसरे फतेहाबाद के गांव नाढोड़ी में पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में जनसभा कर ग्रामीणों से वोटों की अपील की। जनसभा में उनके साथ राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, विधायक दुड़ाराम सहित भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला और दुड़ाराम एक ट्रैक्टर पर सवार होकर काफिले के साथ सभास्थल पर पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज वे अपने घर में अपने ही परिवार से डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील करने आए हैं, उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इलाके की जनता उनका साथ उसी प्रकार से देगी,जिस प्रकार से चौ. भजनलाल का दिया करती थी।

Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज देश को मजबूत करने का समय आ गया है, लोग आज अशोक तंवर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिलेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को बड़ा लंबा समय तक सत्ता में भागीदारी दी, मगर कांग्रेस ने आप लोगों को कुछ नहीं दिया, सिवाय भ्रष्टाचार और घोटालों के। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डॉ. अशोक तंवर के वोट देकर एक सशक्त सरकार बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें।

सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश में कई ऐसे कार्य हुए जो पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा के नागरिक एक बार फिर से 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे और देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। जनसभा को फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम ने भी संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। नाढोड़ी उपमंडल फतेहाबाद में आने वाला टोहाना विधानसभा हल्के का गांव है।

Advertisement