Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नपा टूटने पर कुलदीप व भव्य बिश्नोई का आदमपुर में स्वागत

कुलदीप बोले -आदमपुर से रिश्ता पारिवारिक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार की आदमपुर मंडी में शनिवार को कुलदीप बिश्नोई का स्वागत करते स्थानीय निवासी।-हप्र
Advertisement

हिसार, 20 जुलाई (हप्र)

आदमपुर नगर पालिका टूटने के बाद पहली बार पहुंचे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं विधायक भव्य बिश्नोई का संघर्ष समिति एवं आदमपुरमंडी वासियों ने स्वागत किया। ढोल ढमाकों, पगडिय़ों, मिठाईयों से मंडी आदमपुर के बाजारों में जगह-जगह पर लोगों कुलदीप व भव्य का फूल माला पहनाकर तथा लड्डूओं से स्वागत किया। इसके उपरांत आदमपुर अनाज मंडी आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमुपर और भजनलाल परिवार का रिश्ता कभी राजनीतिक नहीं रहा। 56 सालों के आपसी भाईचारे और अटूट विश्वास का यह संगम ऐसे ही हमेशा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका तुड़वाने को लेकर स्थानीय वासी उनसे मिले थे और उन्होंने व भव्य ने विश्वास दिलाया था कि जनभावनाओं के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके में भरपूर विकास कार्य हो रहे हैं। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां पर कोई न कोई विकास का कार्य न चल रहा है। 750 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपक्षी यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आदमपुर नगर पालिका टूटने से विकास कार्यों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि न तो पहले और न ही भविष्य में आदमपुर मंडी के विकास में कोई कमी आने दी जाएगी। आदमपुर मंडी में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। पेयजल पाइप लाइन तथा बरसाती पानी निकासी की पाइप लाइन के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभा को संबोधित करते हुए विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर नगर पालिका को तुड़वाने के लिए हम प्रयासरत थे।

Advertisement

स्थानीय निवासियों की मांग को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और वे आभार हैं मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा का जो उन्होंने जनभावनाओं को समझते हुए आदमपुर नगर पालिका तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार किया।

Advertisement
×