पंचकूला, 16 जून (हप्र)दो दिवसीय आल इंडिया मेयर काउंसिल की बैठक में हरियाणा की कमान पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल को सौंप दी गई। बैठक में हरियाणा इकाई का गठन करने पर चर्चा हुई, तो करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कुलभूषण गोयल को प्रधान बनाने का प्रस्ताव रखा। इसका सभी मेयरों ने समर्थन किया।आल इंडिया मेयर काउंसिल की अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल, महासचिव उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य ने कुलभूषण गोयल को बधाई दी। गोयल ने कहा कि हरियाणा के मेयरों के मुद्दों को सरकार से उठाएंगे। हरियाणा में वैसे मेयरों को अधिकार एवं बजट की कोई कमी नहीं है। विकास की गति को पूरी तेज से आगे ले जा रहे हैं। कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित अन्य ने भी कुलभूषण गोयल को बधाई दी।