केयू की लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका : सचदेवा
कुरुक्षेत्र, 13 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में इतिहास रचकर ओवर ऑल रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विजेता प्रतिभागियों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हरियाणा लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने नॉर्थ-वेस्ट जोन में केयू का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों सहित युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक, केयू सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि कुवि ने राज्य स्तरीय समारोह रत्नावली, हरियाणा पैवेलियन, धरोहर संग्रहालय के माध्यम से हरियाणा की कला एवं संस्कृति को नये आयाम देकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणवी संस्कृति का संदेश पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस उपलब्धि के लिए कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुवि सांस्कृतिक परिषद तथा सभी प्रतिभागी छात्र कलाकारों को बधाई दी। इस अवसर पर समारोह में मुख्यातिथि आनंद मोहन शरण, आईएएस अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, प्रो. शुचिस्मिता, केयू कल्चरल काउंसिल के प्रधान डॉ. संदीप कंधवाल, उपप्रधान डॉ. रामनिवास, कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. हरविन्द्र राणा मौजूद थे।
