ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुर्घटना में घायलों की मदद करने पर कृष्ण मिड्ढा की हो रही तारीफ

हादसे के दौरान चंडीगढ़ से जींद जा रहे थे डिप्टी स्पीकर, हादसा देख रुकवाई गाड़ी
नरवाना में दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के साथ अस्पताल में मौजूद डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा।  -निस
Advertisement

नरवाना, 8 मई (निस) 

दुर्घटना के दौरान घायलों के पास से गुजर रहे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करने की नरवाना में चारों तरफ तारीफ हो रही है। नरवाना में बुधवार रात हरियल चौक के पास एक ओवरस्पीड ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी थी। इसमें दो लाेग घायल हो गए थे। इस दौरान डिप्टी स्पीकर चंडीगढ़ से वाया नरवाना होकर जींद जा रहे थे। उन्होंने हादसा देखा तो अपनी गाड़ी रुकवा ली और तुरंत मौके पर पहुंचे। उनकी सिक्योरिटी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पायलट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। पीछे-पीछे डिप्टी स्पीकर भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। डॉ. मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक की।

Advertisement

उन्होंने खुद स्ट्रेचर के पास खड़े होकर जब तक मरीज को पट्टी करने समेत प्राथमिक इलाज नहीं दिया गया, वह देखते रहे। जब उन्हें कन्फर्म हो गया कि मरीज अब पहले से बेहतर है तो वह अपने घर रवाना हो गए। घायल को पेट, बाजू, कोहनी व टांग पर चोटें आई थी। उल्लेखनीय है कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पिता पूर्व विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा भी डॉक्टर थे और डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पास भी बीएमएस की डिग्री है। जींद में उनका अपना अस्पताल है। यहां पहले उनके पिता मरीजों का इलाज करते थे। विधायक होते हुए भी वह हर रोज 150 से 200 मरीजों का खुद इलाज करते थे। डॉ. हरिचंद मिड्ढा विधानसभा में भी अपनी किट लेकर जाते थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news