मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिग्गजों के साथ कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन

जींद (जुलाना), 12 सितंबर (हप्र) जींद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को बड़े काफिले के साथ लघुसचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शहर में शिव चौक...
जींद में बृहस्पतिवार को भाजपा उम्मीदवार डा.कृष्ण मिड्ढा के नामांकन जुलूस में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अशोक तंवर व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 12 सितंबर (हप्र)

जींद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को बड़े काफिले के साथ लघुसचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शहर में शिव चौक पर इकट‍्ठा हुए और यहां से जूलूस के रूप में लघु सचिवालय पहुंचे। उनका नामांकन करवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर विशेष रूप से पहुंचे। भाजपा नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि जींद से डा. कृष्ण मिड्ढा रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। जींद विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को भाजपा से वर्तमान विधायक डा.कृष्ण लाल मिड‍्ढा, ऋषी मिड‍्ढा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महाबीर गुप्ता, सुमन देवी, आम आदमी पार्टी से वजीर ढांडा तथा वरुणा ढांडा, इनेलो से नरेन्द्र नाथ और हरियाणा जनसेवक पार्टी से सविता कुंडू नेे अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जींद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को 16 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गये। प्रदीप सिंह, अनीता देवी, रीतूराज बामणिया, रामप्रकाश तायल, जय प्रकाश रेढू, रितेश सांगवान ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments