कृष्णा गली की नालियां होंगी अंडरग्राउंड
अम्बाला शहर, 13 मार्च (हप्र) नगर निगम वार्ड नंबर 10 के कांग्रेस पार्षद मिथुन वर्मा ने कलाल माजरी स्थित कृष्णा गली की नालियों को दोनों तरफ अंडरग्राउंड करने का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसका शुभारंभ राम भक्त हनुमान की पूजा...
अम्बाला शहर, 13 मार्च (हप्र)
नगर निगम वार्ड नंबर 10 के कांग्रेस पार्षद मिथुन वर्मा ने कलाल माजरी स्थित कृष्णा गली की नालियों को दोनों तरफ अंडरग्राउंड करने का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसका शुभारंभ राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करने के उपरांत वार्ड की सम्मानित महिला गुलशन कुमारी द्वारा हैमर मशीन के ऊपर मौली बांध कर किया गया। मिथुन वर्मा ने बताया कि नगर निगम से इस कार्य के लिए लगभग 14.6 लाख रुपये का टेंडर पास हुआ है। इसके अंतर्गत दोनों ओर की नालियों में अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जायेगी। इस काम के पूरा होने से कलाल माजरी की जनता को गली की गंदगी व मच्छरों से निजात मिलेगी। मिथुन ने बताया उनके प्रयासों से कि अब तक कलाल माजरी में लगभग 60 प्रतिशत नालियां अंडरग्राउंड करवाई जा चुकी हैं और कलाल माजरी में एक भी नाली को खुला नहीं रहने दिया जायेगा।
उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान की जा रही है तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर देविन्दर वर्मा, पवन सोबती, टोनी सोबती, गिरधारी लाल, गुरचरण सिंह, संजय, रिंकू, सुभाष, हरिश कुमार, गुलशन कुमारी, सुषमा, सुशीला, वीना इत्यादि उपस्थित रहे।

