क्रीड़ा भारती लॉन टेनिस टूर्नामेंट आयोजित
खेल पखवाड़े के अंतर्गत क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित लॉन टेनिस टूर्नामेंट का दूसरा दिन आज जिमखाना क्लब, यमुनानगर में अत्यंत उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के बीच संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और अद्भुत समन्वय का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज पहले सेमीफ़ाइनल में राजिन्दर गुप्ता और करण बिंदलिश की जोड़ी ने आक्रामक अंदाज़ और सटीक शॉट्स के दम पर आशीष गर्ग और गौरव ओबरॉय को हराकर 7-2 से जीत दर्ज की। दर्शकों ने उनके शानदार खेल पर खूब तालियां बजाईं। दूसरे सेमीफ़ाइनल में दीपक सोंधी और जगमीत सिंह की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और दमदार रिटर्न शॉट्स के बलबूते डॉ. अनुपम चोपाल और रजत कालरा को 7-2 से पराजित कर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में डॉ. अनुपम चोपाल और रजत कालरा ने वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और आशीष गर्ग व गौरव ओबरॉय की जोड़ी को 7-3 से पराजित किया। इस जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। आज का फ़ाइनल मुकाबला राजिन्दर गुप्ता व करण बिंदलिश बनाम दीपक सोंधी व जगमीत सिंह के बीच खेला जाना था। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थीं, किंतु अचानक हुई बारिश के कारण फ़ाइनल को स्थगित करना पड़ा। क्रीड़ा भारती यमुनानगर के अध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करना ही नहीं बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट का विकास करना है।