मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अपने आप को जानो, समझो, पहचानो : गुरू मैत्रेय

सोनीपत, 8 अक्तूबर (हप्र) स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के तत्वाधान में एसएस जैन सभा सेक्टर-15 में आनंदमय जीवन धारा के सहयोग आयोजित ध्यान शिविर में परम गुरु आनंद मैत्रेय व परम मां भावना के पावन सानिध्य में साधकों ने ध्यान लगाया।...
सोनीपत में स्प्रेड स्माइल द्वारा आयोजित शिविर में ध्यान लगाते साधक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 अक्तूबर (हप्र)

स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के तत्वाधान में एसएस जैन सभा सेक्टर-15 में आनंदमय जीवन धारा के सहयोग आयोजित ध्यान शिविर में परम गुरु आनंद मैत्रेय व परम मां भावना के पावन सानिध्य में साधकों ने ध्यान लगाया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने परम गुरू का अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सोनीपत के अलावा आसपास के क्षेत्रों से ध्यान में रुचि रखने वाले व्यक्ति पहुंचे और ध्यान के माध्यम से आनंद का अनुभव किया और अपने आप को प्रेम, सौहार्द से भरपूर किया। परमगुरू मैत्रेय ने कहा कि हम अपने से प्रश्न करें मैं कौन हूं, लंबी अपने आप को जानो, समझो, पहचानो। सद्गुण, अवगुण के कारण कोई हीरा है, कोई पत्थर है। उन्होंने कहा की जैन प्रांगण में बैठे हैं तो भगवान महावीर से भी प्रेरणा लेते हैं, उनके जीवन में जो कष्ट थे, उसके सामने हमारे जीवन में तो कुछ भी कष्ट नहीं।

Advertisement

उन्होंने ध्यान से हर कष्ट को पार किया, उनके जीवन को आदर्श बनाएं। अवसर पर विनोद जैन, सुभाष गुप्ता, स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन प्रमुख नितिन जैन, रमेश जैन, प्रवीण जैन, भूषण जैन, मीनू अग्रवाल, प्रियंका, गुंजन समेत काफी संख्या में साधक मौजूद रहे।

Advertisement