किसान सभा का डीसी कार्यालय पर धरना 26 को
भिवानी, 16 नवंबर (हप्र) अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी की जिला कमेटी की बैठक शनिवार को शहीद भगत सिंह स्मारक भिवानी में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की व संचालन जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने की।...
भिवानी, 16 नवंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी की जिला कमेटी की बैठक शनिवार को शहीद भगत सिंह स्मारक भिवानी में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की व संचालन जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने कहा कि भाजपा सरकार को तुरंत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही करनी चाहिए। आज किसान रुपये देकर भी सरसों गेहूं बिजाई के लिए डीएपी खाद के लिए तथा कृषि ट्यूबवैल कनेक्शनों के लिए मारा- मारा फिर रहा है। यह भाजपा सरकार के जनहितैषी होने के छलावा का प्रमाण है कि किसान खेतीबाड़ी के लिए रुपये देकर भी जींस खरीदने में लाचार है। भाजपा सरकार ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया तो अखिल भारतीय किसान सभा भाजपा सरकार की इन्ही नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए तथा किसानों को लामबंद करने के लिए अभियान चलाएगी। उपरोक्त मांगों व संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली आंदोलन की बरसी पर 26 नवंबर, 2024 को उपायुक्त कार्यालय भिवानी पर धरना-प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर बलबीर सिंह ठाकन, अशोक आर्य, एडवोकेट कविता पातवान, मास्टर उमराव सिंह, अंतर सिंह कस्वां, ओमप्रकाश दलाल, प्रताप सिंह सिंहमार, नरेंद्र घणघस, सूबेदार धनपत सिंह भी मौजूद रहे।

