ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिस्तौल दिखाकर पुलिस कर्मी और उसके साथी का अपहरण

हथीन, 6 सितंबर (निस) गांव मंडकौला में 2 गाड़ियों में सवार होकर आये बदमाशों ने गन प्वाइंट पर क्राइम ब्रांच के कर्मचारी और उसके साथी का अपहरण कर लिया। उन्होंने उनकी गाड़ी लूट ली। फोरेंसिक लैब भौंडसी में जमा कराने...
Advertisement

हथीन, 6 सितंबर (निस)

गांव मंडकौला में 2 गाड़ियों में सवार होकर आये बदमाशों ने गन प्वाइंट पर क्राइम ब्रांच के कर्मचारी और उसके साथी का अपहरण कर लिया। उन्होंने उनकी गाड़ी लूट ली। फोरेंसिक लैब भौंडसी में जमा कराने जा रहे स्मैक का सैंपल भी लूट लिया। हथीन थाना पुलिस ने नौ के खिलाफ केस दर्ज किया है। बदमाश उन्हें सोहना ले गये और पलवल जाने वाले रास्ते पर छोड़ दिया। हथीन क्षेत्र के डीएसपी सुरेश कुमार भडाना ने बताया कि क्राइम ब्रांच होडल में सिपाही कुलदीप सिंह 31 अगस्त को स्मैक का सैंपल जांच के लिए भौडसी स्थित फोरेंसिक लैब में जमा करवाने के लिए जा रहा था। कुलदीप सिंह हथीन आया और अपने साथी जुनैद के साथ कार में भौंडसी के लिए चला। गांव मंडकौला के नजदीक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर क्रेटा और स्कार्पियों सवार लोगों ने दोनों की कार को रोक लिया। गाड़ियों से 7 युवक उतरे और लाठी-डंडों से पीटते हुए और गन प्वाइंट पर स्कार्पियों कार में अपहरण कर लिया। वहां से वे उन्हें सोहना की तरफ से ले गए और पलवल जाने वाले रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाश गाड़ी और स्मैक सैंपल को अपने साथ ले गए। सिपाही कुलदीप सिंह की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस ने गुरुग्राम के गांव किरंज निवासी जैकम, बल्ला, आशिक, मुजाहिद, नूंह के गांव नवाबगढ़ निवासी वसीम और गांव भिरावटी निवासी नितिन, मुरली, काली राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement