अपहरण कर युवती से गैंगरेप, 4 पर केस दर्ज
हथीन (निस)
शौच के लिए गई 18 वर्षीय एक युवती का दो युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे जंगल में बने सुनसान कोठरेे में ले गए। कोठरे में पहले से दो अन्य युवक मौजूद थे। आरोप है कि चारों ने युवती से रेप किया। परिजनों को युवती दूसरे दिन बेहोशी की अवस्था में मिली। पुलिस ने दो नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज किया है। महिला थाना पुलिस ने अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है। मेडिकल जांच में लडक़ी के साथ रेप की पुष्टि की गई है। महिला थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर सुशीला ने बताया कि हथीन के गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि बीती 23 जुलाई को रात करीब 9 बजे उसकी 18 वर्षीय बेठी शौच के लिए घर से बाहर खेतों में गई। करीब एक घंटे तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात भर लड़की की तलाश करते रहे। 24 जुलाई की सुबह 6 बजे अकरम के खेतों पर बने कोठरे के बाहर वह बेहोशी की अवस्था में मिली। जब लड़की को होश आया तो उसने बताया कि अकरम और मनसाद ने उसका अपहरण कर जंगल में ले गए। वहां पहले से मौजूद दो अन्य लड़के भी मिले। उन्होंने जबरन बलात्कार किया।