Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिवाजी स्टेडियम में 23 से 25 तक होंगे खो-खो के मुकाबले

खेल महाकुंभ : डीसी ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 8 जुलाई (हप्र) 

Advertisement

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर डीसी डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी और आयोजन से संबंधी कमेटी का गठन एसडीएम मनदीप कुमार की अध्यक्षता में करने के निर्देश दिए। डीसी ने एसडीएम को संभावित डेस्टिनेशन का दौरा करने को कहा। डीसी ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। डीसी ने बताया कि 2 इवेंट के इस राज्य स्तरीय आयोजन में खो-खो के मुकाबले शिवाजी स्टेडियम में और तलवारबाजी के मुकाबले आर्य पीजी काॅलेज में होंगे। डीसी ने सीएमओ डाॅ. विजय पाल मलिक को 4 एम्बुलेंस डेस्टिनेशन पर तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स को दी गई। इस आयोजन में प्रदेश से 1104 लड़के व लड़कियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल महाकुंभ में ऑफिसरों के लिए ठहरने व खाने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। मीटिंग में एसडीएम मनदीप कुमार, सीएमओ विजय पाल मलिक, जिला खेल अधिकारी धरेन्द्र सिंह, डीईओ राकेश बूरा, डीएसपी सतीश वत्स, डीआईपीआरओ सुनील बसताडा, आर्य कॉलेज प्रिंसिपल जगदीश गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×