भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं खाटू वाले श्याम : नवीन बंटी
चलायमान औषधालय को खाटू धाम के लिए रवाना करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि खाटू धाम पर लगने वाले मेले में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला द्वारा रिंग्स में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर खाटू धाम आने वाले श्याम भक्तों की निशुल्क उपचार सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि नवीन बंटी को बताया कि 2 से 9 मार्च तक खाटू धाम रिंग्स में कैंप लगाकर श्याम भक्तों की निशुल्क उपचार सेवा का सेवा कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के आंनद रोहिल्ला, डॉ स्नेहप्रकाश,डॉ राहुल, अनिल, सुमित्रा, अंजना देवी, नीलम, संतराम बुपनिया, अनिता देवी, विनोद पोद्दार, रवि रोहिल्ला, रामनिवास, सुशील रोहिल्ला, अमरजीत कौर, स्टेट अवॉर्डी सुनीता रानी, अशोक चोपड़ा,हरीश चंद्र सहित कई सेवादार उपस्थित रहे।